भारत बनाम न्यूजीलैंड 2nd T20I: भारत ने 7 विकेट से जीता दूसरा मैच, सीरीज में 1-1 से की बराबरी Read In English

14:48 IST भारत ने 7 विकेट से जीता मैच, सीरीज में 1-1 से की बराबरी
14:43 IST भारत को जीत के लिए 3 रन चाहिए 12 गेंदों में
14:40 IST लॉकी फर्ग्युसन आए हैं गेंदबाजी के लिए
14:37 IST ऋषभ पंत ने जड़ा छक्का, शॉट मारते-मारते नीचे वाला छूट गया था लेकिन फिर भी गेंद मैदान के बाहर गई
14:36 IST 23 गेंदों में 23 रन चाहिए भारत को
14:33 IST पंत का कैच छोड़ा टेलर ने, गेंद के पास तक पहुंच गए थे लेकिन हाथ में नहीं आई, बहुत ज्यादा टाइम था पंत के पास कहीं भी खेल सकते थे उस गेंद को लेकिन कदमों का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं किया
14:30 IST भारत को जीत के लिए 31 गेंदों में 31 रन चाहिए
14:27 IST पहला चौका निकला धोनी के बल्ले से, जहां मारना चाहते थे वहां गई नहीं, लेकिन नतीजा वही मिला
14:25 IST महेन्द्र सिंह धोनी आए हैं बल्लेबाजी करने
14:23 IST भारत को लगा तीसरा झटका, विजय शंकर आउट, मिचेल की छोटी गेंद पर शॉट को अच्छा था गेंद स्टैंड्स में जानी चाहिए थी लेकिन बाउंड्री पर टिम साउदी ने लपका
14:22 IST गेंद को ड्राइव किया सीधे दर्शकों के बीच में, 6 रन मिलेंगे विजय शंकर को
14:20 IST स्कॉट कगलेजिन की गेंद पर विजय शंकर ने बाउंड्री लगाई, 4 रन आए
14:17 IST भारतीय ओपनर्स अपना काम करके गए हैं अब जिम्मेदारी ऋषभ पंत और विजय शंकर के कंधों पर है
14:15 IST लॉकी फर्ग्युसन का 1 ओवर बचा है उसे रोक कर रखा है
14:10 IST विजय शंकर आए हैं नए बल्लेबाज
14:08 IST भारत को लगा दूसरा झटका, शिखर धवन आउट, फर्ग्युसन ने शिखर धवन को ग्रैंडहोम के हाथों कैच करवाकर भारत को दूसरा बड़ा झटका दे दिया है
14:03 IST 10 ओवर बाद 83/1 भारत, शिखर और पंत क्रीज पर
14:00 IST तीसरे नंबर पर आए हैं ऋृषभ पंत
13:59 IST भारत को लगा पहला झटका, सोढ़ी ने लिया रोहित का विकेट, सोढ़ी की गेंद पर रोहित के बल्ले का उपरी किनारा लगा और शॉर्ट डीप मिड विकेट की ओर गेंद सीधे टिम साउदी के हाथों में